भिलाई नगर 04 जुलाई। कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी श्रीमती रमा खन्ना (86 वर्ष) का निधन आज सुबह घर पर हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका अंतिम संस्कार सुबह 11:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे अपने पीछे पुत्र विवेक खन्ना, पुत्री संगीता गुलाटी, मीनू कुमार, दामाद राजेंद्र गुलाटी, सुरेश कुमार, नाती पोते सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।