भिलाई नगर 03 जुलाई। 5 से 14 जुलाई 2015 तक हिमेजी (जापान) में आयोजित होने वाली एशिया-अफ़्रीका-पैसेफ़िक अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु भारतीय टीम में रायपुर के नमी राय पारीख का चयन खिलाड़ी के रूप में तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कृष्णा साहू चयन प्रशिक्षक के रूप में हुआ है ।
भारतीय टीम में छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान राज्य के 34 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर एवं निर्णायक शामिल हैं । भारतीय टीम 4 जुलाई को दिल्ली से रवाना होगी ।
उल्लेखनीय है कि नमी राय का चयन लुधियाना (पंजाब) में संपन्न राष्ट्रीय क्लासिक सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है ।
पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा वर्ष 2024 और 2025 में नमी राय को 2 बार स्ट्रॉग वूमेन ऑफ़ इंडिया के ख़िताब से सम्मानित किया गया है । ज्ञात हो कि नमी राय की चार वर्ष की एक बेटी भी है ।
नमी राय का यह पहला अवसर है जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम का हिस्सा बनी है जबकि कृष्णा साहू का भारतीय टीम में प्रशिक्षक के रूप में चयनित होने का यह 20वा अवसर है ।
उल्लेखनीय है कि कृष्णा साहू ने खिलाड़ी के रूप में वर्ष 1989 से 2002 तक 15 बार अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर भारत देश, छत्तीसगढ़ राज्य एवं भिलाई इस्पात संयंत्र का गौरव बढ़ाया है ।
कृष्णा साहू को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग खेल में प्राप्त उपलब्धियों के लिये मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1992 में विक्रम खेल पुरस्कार तथा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2002 में गुंडाधुर खेल पुरस्कार तथा वर्ष 2016 में वीर हनुमान सिंह खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है, तथा फेडरेशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग खेल में इन्हें 8 बार मिस्टर मध्यप्रदेश, 7 बार मिस्टर छत्तीसगढ़, मिस्टर इंडिया का ख़िताब, स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया है ।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इन्हें नेहरू पुरस्कार सहित अनेकों अलंकरण प्रदान किया गया है ।
वर्तमान में कृष्णा साहू भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक विभाग में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं तथा भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के खिलाड़ियों को पावरलिफ्टिंग तथा बॉडी बिल्डिंग खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
नमी राय पारीख और कृष्णा साहू को भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भिलाई के सांसद विजय बघेल, विधायक, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के अध्यक्ष एवं विधायक रिकेश सेन, भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, राजेंद्र प्रसाद (खेल विभाग प्रमुख तथा पूर्व ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी) सहित छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है ।