उद्योगों के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव : शाह, इंटक कार्यालय में हुआ सेमिनार

उद्योगों के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव : शाह, इंटक कार्यालय में हुआ सेमिनार



सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 जून। स्टील इंपलाइज यूनियन इंटक के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर पी एन शाह द्वारा ”ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया l जिसमें रीजनल डायरेक्टर पी एन शाह ने यूनियन नेताओं को 5-डी सिद्धांत अपनाकर श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जानकारी दीl

स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में “ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स” विषय पर हुए सेमिनार में यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर पीएन शाह का स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंटक यूनियन कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके जीवन स्तर में विकास के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर भी लगातार जोर देती रही है इसके लिए राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड से लगातार सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहा है l उन्होंने कहा कि सेमिनार मे इंटक के 41 श्रमिक नेता शामिल हुए जिसमें से 23 श्रमिक नेताओं ने नामांकन भी किया l

राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर पी एन साह ने सेमिनार में उपस्थित इंटक नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेड यूनियन का विकास होने से भिलाई इस्पात संयंत्र का विकास होगा एवं देश में उद्योगों के विकास से राष्ट्रीय विकास संभव हो पाएगा इसके लिए यूनियन नेताओं को 5D सिद्धांत पर फोकस करना जरूरी है उन्होंने कहा कि फाइव- डी अर्थात डिजायर,ड्यूटी ,डिजाइन ,डेडीकेशन एवं डेस्टीनेशन को अपनाकर हम श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे तथा कर्मचारियों, यूनियन नेताओ एवं प्रबंधन के बेहतर समन्वय से उद्योग का विकास होगा l देश में औद्योगिक विकास से ही हम राष्ट्र का विकास कर पाएंगे l

इस सेमिनार में महासचिव वंश बहादुर सिंह अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार किचलू उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन सच्चिदानंद पांडेय राजाराम पांडेय उप महासचिव शिव शंकर सिंह सी पी वर्मा सहायक कोषाध्यक्ष जी आर सुमन वरिष्ठ सचिव राजकुमार रेशम राठौर ज्ञानेंद्र पांडेय सचिव डी शंकर गोविंद राठौड़ विंसेंट परेरा रामजीत सिन्हा विजय विश्वकर्मा आरिफ मंजर अजय कुमार शाह एन चंद्रा नायक अरविंद प्रताप सिंह आर देवांगन जे बेंजामिन डीपी साहू बिन्नी पाल मलय कुमार बनर्जी सुरेंद्र प्रसाद अखिलेश्वर मानिक टी एस राजेश जेके सूर्यवंशी डी मोहन राव अजय खलखो आर वेंकटराव राजेश कुमार आदि उपस्थित थे