डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण का संयुक्त अभियान शुरू, निकली जागरूकता रैली

डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण का संयुक्त अभियान शुरू, निकली जागरूकता रैली


🛑 टाउनशिप के हर घर में होगा सर्वे, टेल मी फास्ट गोल का निशुल्क वितरण

भिलाई नगर 27 जून। *भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं, जन स्वास्थ्य विभाग, और जिला मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया गया है।* इस अभियान की शुरुआत आज प्रातः पीएचडी कार्यालय सेक्टर-08 में एक रैली के साथ हुई, जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारा और महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के के यादव उपस्थित थे।

इस अभियान के तहत, जिला मलेरिया विभाग द्वारा पेमेंट के आधासर पर 120 ब्रीडर चेकर और सर्वेयर टीम दी गई है, जो टाउनशिप के सभी घरों में डेंगू सर्वे, जागरूकता अभियान, और निशुल्क टेमिफोस घोल वितरित करेंगे।
इस अभियान का उद्देश्य भिलाई टाउनशिप में डेंगू की रोकथाम करना है और लोगों को जागरूक करना है।
इस अभियान में निम्नलिखित कदम शामिल हैं:


– *डेंगू सर्वे और जागरूकता अभियान*: 120 ब्रीडर चेकर और सर्वेयर टीम टाउनशिप के सभी घरों में डेंगू सर्वे, जागरूकता अभियान, और निशुल्क टेमिफोस घोल वितरित करेंगे।

– *उद्देश्य*: भिलाई टाउनशिप में डेंगू की रोकथाम करना और लोगों को जागरूक करना है।

– *सहयोग*: जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारा और महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के के यादव ने अभियान की शुरुआत में भाग लिया और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।आज के कार्यक्रम मैं उपस्तिथ डॉ सी बी एस बंजारा द्वारा डेंगू रोकथाम के उपाय बताये तथा सभी ब्रीडर चेकर को समर्पित होकर काम करने कहाँ ताकि डेंगू को पूरी तरह रोका जा सके l महाप्रबंधक के के यादव ने भी ब्रीडर चेकर को प्रत्येक घरों मैं जाकर जनता को जागरूक करने कहाँ तथा कूलर पानी टंकी सहित सभी वाटर बॉडीज को चेक करने कहाँ l डेंगू रोकथाम हेतु घरों तथा बाहर स्प्रे, तथा विभिन्न पेस्ट्रीसाइड  के उपयोग के विषय मैं भी जानकारी प्रदान की lपीएचडी के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया l

इस अभियान के माध्यम से, भिलाई टाउनशिप में डेंगू के मामलों को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर पीएचडी के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश गुप्ता तथा जिला मलेरिया विभाग के चंद्राकर, पीएचडी के विस्वनाथ देवागन,सहित अधिकारी, कर्मचारी और ब्रीडर चेकर्स उपस्तिथ थे l अभियान के प्रथम दिन टाउनशिप के सेक्टर-01 के  कुल दो हजार  घरों का ब्रीडर चेकर्स द्वारा डेंगू सर्वे, वाटर बॉडी, कूलर तथा पानी टंकी चेक किया गया, टेमिफोस घोल डाले गए तथा लोगो को जन जागरूक किया गया l