सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 जून। बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय के मोबाइल पर एक धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले ने न सिर्फ 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की, बल्कि सहकारिता उप पंजीयक की बेटी को अगवा करने की धमकी तक दे डाली। पूर्व विधायक ने इस घटना की रिपोर्ट सकरी थाना में दर्ज कराई है, और अब पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक और आसमां सिटी निवासी शैलेश पांडेय बुधवार को एक फोन कॉल से स्तब्ध रह गए। दोपहर 11:45 बजे उनकी पत्नी ऋतु पांडेय के मोबाइल पर एक अनजान नंबर — 8178898554 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने सीधा कहा — शैलेश पांडेय से बात कराओ। जैसे ही पूर्व विधायक ने फोन लिया, सामने वाले ने न सिर्फ उन्हें जान से मारने की धमकी दी, बल्कि कहा 20 लाख रुपए दो, नहीं तो सहकारिता उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा ले जाऊंगा।
शैलेश पांडेय ने कॉलर को चेताया कि वह एक पूर्व विधायक से बात कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कॉलर ने धमकी और गाली-गलौज जारी रखी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक ने इसकी सूचना सबसे पहले एसएसपी को दी और फिर खुद सकरी थाने पहुंचकर टीआई प्रदीप आर्या को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 296 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। अब कॉलर की लोकेशन और पहचान को लेकर पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।
पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने बताया यह सिर्फ मुझे नहीं, एक महिला अफसर के परिवार को धमकाने का भी कृत्य है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपराधी को सख्त सजा मिले।
धमकी, फिरौती और अपहरण की साजिश… पूर्व विधायक को मिला यह कॉल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस अपराधी तक कितनी जल्दी पहुंच पाती है।