सीजी न्यूज ऑनलाइन, 25 जून । राजधानी रायपुर में जीएसटी की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी है। 5 अधिकारियों की टीम ने तेलीबांधा मेक इन इंडिया चौक के पास स्थिति रीयल एस्टेट फर्म सैफ्रॉन कॉर्पोरेट में दबिश दी है। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। इससे पहले कल एक अन्य टीम ने पंडरी कपड़ा मार्केट में कपड़े और फर्नीचर के तीन शो रूम में रेड किया था।