तबादले में छूट की अवधि 5 दिन और बढ़ी, 30 जून तक होंगे ट्रांसफर

तबादले में छूट की अवधि 5 दिन और बढ़ी, 30 जून तक होंगे ट्रांसफर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 25 जून । राज्य सरकार ने तबादले में छूट की अवधि 5 दिन और बढ़ा दी है। अब जिला और शासन स्तर के स्थानांतरण आदेश और क्रियान्वयन की स्थिति 30 जून तक जिला और विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। यानी तबादले अब 30 जून तक हो सकेंगे।

वैसे 6 जून को प्रतिबंध हटने और 14 जून तक आवेदन लेने के बाद से अब तक इक्का दुक्का विभाग ही आदेश जारी कर सके हैं।

Oplus_16777216