सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 जून। दो सगी बहनों समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 23 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। ये सभी तेलघानी नाका चौक मालधका रोड के पास पकड़े गए।
गंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तेलघानी नाका माल धक्के के पास चारों को पकड़ा। पूछताछ और इनके पास रखे ट्राली बैग, पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर हरे रंग के पॉलिथीन के अंदर 23 पैकेट गांजा मिला ।
इसकी कीमत 230000/-रुपए, पांच मोबाइल स्कूटी एक्सेस जुमला कीमत 448000/- रुपए को जप्त किया।