दुर्ग, 14 जून। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बॉम्बे आवास में ई-रिक्शा ने घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम को जोरदार ठोकर मार दी। मोहल्ले में ही प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया आरोपी ई रिक्शा चालक के खिलाफ मोहन नगर पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तिहारूदास मानिकपुरी पिता स्व सुरीत दास मानिकपुरी उम्र 58 वर्ष पता बाम्बे आवास ब्लाक नंबर 31 कोशी सदन का रहने वाला है कल हुई घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराए कि 13 जून को लगभग शाम 06.30 बजे अपने घर के पास बैठा था। उनका नाती खुशांत दास मानिकपुरी 2 वर्ष छोटे बच्चे वाले सायकल से वही घर बाम्बे आवास ब्लाक नंबर 31 कोशी सदन हनुमान मंदिर के पास खेल रहा था। तभी गौरीया पार तरफ से इरिक्शा क्रमांक सी जी 07 सी एच 6343 का चालक अजय जो मोहल्लेि मे ही रहता। ईरिक्शा् को तेज लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक तरीके से चलाते हुए खुशांत मानिकपुरी को ठोकर मार दिया। जिससे नाती गंभरी रूप से घायल हो गया।
जिसे इलाज हेतु वहीं पर डाक्टर चंद्राकर के पास लेकर गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल गया जहां डॉक्टरो ने इलाज किया तथा स्थिती ठीक नही होने से मेकाहारा अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। परंतु दादा प्रायवेट अस्पताल जामुल अस्पताल धमधा नाका लेकर गए। जहां डॉक्टर लोगो ने चेक कर बताया कि बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां नाती खुशांत के शव को मर्चुरी रखाए । आरोपी इरिक्शा क्रमांक सी जी 07 सी एच 6343 का चालक अजय का कृत्य अपराध धारा सदर 281,106(1) BNS एवं 184 एम वी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध विवेचना मे लिया गया।