टाउनशिप के सेक्टर 5 एवं 6 में एनफोर्समेंट विभाग की बड़ी कार्यवाही

टाउनशिप के सेक्टर 5 एवं 6 में एनफोर्समेंट विभाग की बड़ी कार्यवाही


🛑 22 आवासों से अवैध कब्जे धारी को किया गया बेदखल

भिलाई नगर 14 जून । भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के प्रवर्तन अनुभाग ने कल को सेक्टर 5 और सेक्टर 6 में बड़ी कार्रवाई की। कल 22 आवासों से अवैध कब्जे धारी को खदेड़ा गया।

कुल 22 आवासों को खाली कराया गया

  1. सेक्टर 5 सड़क 3 के 12 आवासों से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया, जिनमें आवास क्रमांक 103, 104, 120, 205, 206, 701, 704, 716, 718, 719, 720 और 801 शामिल हैं।
  2. सेक्टर 6 सड़क 42, ब्लॉक -04 के आवास J, K, L, M, N, O, P, Q, R कुल 09 आवासों को खाली करवाकर दरवाजे और खिड़कियां निकलवाई गईं और रख-रखाव कार्यालय को सौंपी गईं।
  3. एक आवास 1F/St-23/Sec-06 को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर आवंटी को सौंपा गया।

टाउनशिप में बीएसपी प्रबंधन की पॉलिसी

  1. बीएसपी आवासों को किराए पर नहीं देता है और न ही कोई आवंटी अपने आवास को किराए पर दे सकता है।
  2. यदि कोई व्यक्ति बीएसपी आवास को किराए पर देने की कोशिश करता है, तो इसकी लिखित सूचना संबंधित पुलिस थाने और नगर सेवाएं विभाग को देनी चाहिए।
  3. प्रवर्तन विभाग अवैध कब्जाधारियों और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि बीएसपी अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है और वैध आवंटियों के लिए सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है।