भिलाई नगर 13 जून। सुपेला फ्लाई ओवर पर एक ही दिशा में जा रहे दो ट्रक भिड़ गए। रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा ट्रक सामने खड़ी कार को ठाेकर मारते हुए दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। इस दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। जबकि फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। यातायात के लिए बाधक बने दोनों ही ट्रक को पुलिस ने जेसीबी के सहारे हटाए और जाम खुलवाया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर के करीब 3 बजे से 3:30 बजे के की बताई जा रही है। रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे सरिया से भरे ट्रक एक दूसरे ट्रक से जा भिड़ी। आपको बता दे की फ्लाईओवर के संजय नगर सुपेला के अंतिम छोर पर कार को ठोकर मारकर ट्रक चालक फ्लाईओवर के एक ओर खड़ी ट्रक से भिड़ गया। उस ट्रक का चालक वहां नहीं था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन हादसे के कारण फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। सुपेला पुलिस व यातायात पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर ट्रकों को एक किनारे किया और यातायात को सामान्य कराया। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा।
