सीजी न्यूज ऑनलाइन, 10 जून। राज्य शासन के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच IAS अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया हैं। साथ ही सचिव स्तर के दो अफसर पी अलबंगन, और अलरमेल मंगाई डी केन्द्र सरकार के लिए रिलीव हो गए हैं। विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन आईएएस अधिकारी के प्रभार परिवर्तित हुए है। उसमें डॉक्टर रोहित यादव, अविनाश चंपावत, अंकित आनंद, हिम शिखर गुप्ता एवं चंदन कुमार के नाम शामिल है।
देखिए सूची–
