सीजी न्यूज ऑनलाइन 06 जून। जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में दो सराफा कारोबारी के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। भाग रहे 2 लुटेरों की गाड़ी एक ग्रामीण की बाइक से टकराई, जिससे वह भी घायल हो गया। टक्कर के बाद बाइक और कट्टा छोडक़र लुटेरे भागे। कल रात हुई घटना के बाद अब तक पुलिस गिरफ्त से लुटेरे बाहर हैं। रात भर व आज जनकपुर पुलिस की अलग-अलग टीम अज्ञात लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कारोबारी ब्रम्हा सोनी एवं अनिल सोनी कल शाम हरचौका साप्ताहिक बाजार से घर वापस लौट रहे थे। जनकपुर थाना के माड़ीसरई इलाके में 2 बाइक में 4 लुटेरे आए और गोली मारी। ब्रम्हा सोनी एवं अनिल सोनी दोनों घायल हो गए।