भिलाई नगर 03 जून। पूर्व साडा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति नगर निवासी बृजमोहन सिंह को पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा थाने में बुलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बृजमोहन सिंह से पूछता जारी है। कुछ समय पश्चात मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
कांग्रेस नेता बृजमोहन अग्रवाल विगत चार दशक से कांग्रेस के लिए सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं। पूर्व साडा उपाध्यक्ष के पश्चात वैशाली नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्हें किसी मामले में थाने लाकर पूछताछ की जा रही है इसका खुलासा पुलिस द्वारा अभी नहीं किया गया है। परंतु दुर्ग पुलिस में स्वीकार किया है कि उन्हें थाने पूछताछ के लिए लाया गया है। बृजमोहन सिंह से पूछताछ जारी है।