सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 जून। थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिलों से गरीब और जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर रायपुर बुलाती थी और फिर उन्हें देह व्यापार में जबरन धकेल देती थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाठागांव स्थित इटालिया हाउस नामक किराए के मकान में अनैतिक देह व्यापार का संचालन हो रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई।
रेड के दौरान मौके से मुख्य आरोपिया रूषा खरे (उम्र 38 वर्ष) निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ तीन अन्य महिलाएं भी मिलीं जो कि सरगुजा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ की रहने वाली हैं। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें काम दिलाने के नाम पर रायपुर बुलाकर जबरन देह व्यापार में उतारा गया।
पुलिस ने आरोपिया के पास से ₹1500 नगद, नए और इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक सामान, तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
इस पूरे ऑपरेशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, निरीक्षक योगेश कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, महिला प्रधान रक्षक योगिता मिश्रा सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपिया के खिलाफ अपराध क्रमांक 224/2025 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।