शराब की बोतल एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमले के धरे गए तीन आरोपी

शराब की बोतल एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमले के धरे गए तीन आरोपी


भिलाई नगर 31 मई। थाना नंदनी नगर पुलिस ने प्राण घातक हमला करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्राण घातक हमला कर दोनों पीड़ितों से मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया था।

जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि प्रार्थी अर्जुन साहू निवासी कोहडिया चौकी कंडरका थाना बेरला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोस्त खिलावन पाठक ग्राम गुधेली घुमने के लिए आया था। जिसे प्रार्थी अपने मो0सा0 से छोडने के लिए उसके घर ग्राम मलपुरी कला ले जा रहा था कि 30 मई को रात करीबन 08/00 बजे मलपूरी कल चौक के आगे तालाब के पास खिलावन पाठक का जमीन है वहां पर खडे होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी समय मलपूरीकला बस्ती तरफ से भूपेन्द्र धीवर, भोला धीवर, अजय देवदाश एवं पीयुष यादव आये और मोबाईल छीनने लगे और मुतर्जररों के मना करने आरोपियों द्वारा प्रार्थी व खिलावन पाठक को हत्या करने की नियत से सभी एक राय होकर प्राण घातक हमला करते हुए अपने हाथ में रखे शराब की शीशी एवं धारदार लोहे की वस्तु से चोट पहुचाये है। कायमी उपरांत आरोपीगण का पता तलाश कर आरोपीयानो को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरप को बरामद कराने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपियों के विरूद्व धारा का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 31 मई को गिरफतार न्यायालय में पेश किया गया। थाना नन्दिनी
अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 109, 3(5) BNS

आरोपीयान

01.भूपेन्द्र धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 20 साल निवासी भिंभौरी चैकी कडंरका थाना बेरला जिला बेमेतरा

02.भोला धीवर पिता जंतराम धीवर उम्र 19 साल निवासी भिंभौरी चैकी कडंरका थाना बेरला जिला बेमेतरा

03.अजय देवदास पिता पुरन लाल देवदास उम्र 18 साल ग्राम गुंधेली चैकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा