भिलाई में 54 लाख की साइबर ठगी, कथित CBI अफसर का कारनामा

भिलाई में 54 लाख की साइबर ठगी, कथित CBI अफसर का कारनामा


🛑 रिसाली के चंद्राकर परिवार को किया डिजिटल अरेस्ट

भिलाई नगर 31 मई। भिलाई के चंद्राकर परिवार के साथ करीब 54 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस दौरान सीबीआई की मुंबई ब्रांच का तथाकथित अफसर बनकर चंद्राकर परिवार को डिजिटल अरेस्ट कर झूठे मामले में फसाने की धमकी देते हुए एक माह में कई वीडियो कॉल एवं अलग-अलग बैंक खातों से आरटीजीएस करा कर वसूली की गई। नेवई पुलिस के द्वारा शिकायत पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

नेवई पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नम्रता चन्द्राकर पिता श्याम कुमार चन्द्राकर उम्र 45 साल पता मकान नंबर 01,लिंक स्ट्रीट 01 आजाद मार्केट प्रगति नगर रिसाली में, सेंट थामस स्कुल के पास अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ रहती है । 29 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति नें मोबाईल नंबर से विडियों वाटसअप कॉल कर पापा को बोला कि सीबीआई कार्यालय मुंबई से है। पापा के नाम का केनरा बैक का खाता मुंबई में नरेश गोयल नामक व्यक्ति के कब्जे से बरामद किया गया है। उक्त खाते में 02 करोड रू का मनी लाड्रिंग हुआ है इस संबंध में पापा का आधार कार्ड भी दिखाये और नरेश गोयल द्वारा पापा से उक्त खाते को 05 लाख रू में खरीदना बताये इस सबंध में नरेश गोयल का स्टेटमेंट भी दिखाये, तथाकथित सीबीआई अफसर ने पापा को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार करने आएंगे नहीं तो आप लोग हमारा विडियो कॉल में सहयोग करने बोले, चंद्राकर परिवार राजी हो गये। तथाकथित उपसरने वीडियो कॉल में चंद्राकर परिवार के सभी खाते का  ‍डिटेल कितना रकम जमा है, कितना जमीन जायदाद, सोना चांदी सभी की जानकारी ले लिये थे । वे बताये कि उक्त फर्जी खाते में कई गरीब लोगो का रकम जमा करा मनी लाड्रिंग किये है  सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है कोर्ट के आदेशानुसार रकम वापस करना होगा नहीं तो आप लोगों को जेल हो सकती है कहने पर तब चंद्राकर परिवार के द्वारा डर के कारण अलग-अलग बैंक खातों से दिनांक 29-04-2025 से 29-05-2025 तक पापा व मम्मी को विडियो कॉल कर कुल 54,90,000 रू छलपूर्वक आरटीजीएस कराकर ठगी किये है। प्रार्थिया नम्रता चन्द्राकर आजाद मार्केट प्रगति नगर रिसाली की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4)   BNS 67 (D) IT ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।