दुर्ग, 27 मई। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल सुबह चाचा एवं उसके पुत्र ने आपसी विवाद के बाद युवक के साथ मारपीट करते हुए स्टील पाइप से जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले के बाद घायल युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा चाचा एवं उसके पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।
मोहन नगर थाना के उप निरीक्षक आरएस ठाकुर के मुताबिक मृतक के भाई घायल केतन शर्मा से घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि 26 मई की सुबह करीबन 11.30 बजे वह एवं छोटे भाई अंकित शर्मा पिता प्रकाश शर्मा उम्र 30 साल निवासी कादम्बरी नगर दुर्ग के पास मोटर बाडी बालाजी वर्कशाप ट्रांसपोर्ट नगर , धमधा नाका रोड मे काम कर रहे थे। उसी समय चाचा गिरधारी शर्मा एवं चाचा के पुत्र उदय शर्मा , वर्कशाप के पास आकर मोटर गैरेज बाडी वर्क के काम को लेकर विवाद कर गाली गलौच करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर भाई अंकित शर्मा को चाचा गिरधारी शर्मा , पुत्र उदय शर्मा के द्वारा हाथ मुक्का तथा स्टील के पाईप से मारपीट की गई। अंकित शर्मा को बाया भुजा मे तथा शरीर मे अंदरूनी चोट आया व उसके बाया घुटना , सीना , हाथ मे चोट आया , जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल दुर्ग मे कराकर हायर सेंटर बी एम शाह अस्पताल सुपेला ले जाया गया। बी एम शाह अस्पताल के डाक्टर द्वारा चेक करने पर अंकित शर्मा को मृत घोषित कर दिये । देर रात केतन शर्मा की रिपोर्ट पर से मोहन नगर पुलिस के द्वारा आरोपियों में गिरधारी शर्मा , उदय शर्मा के खिलाफ 103(1)-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।