भिलाई में मिला कोविड संक्रमित मरीज, जिला अलर्ट मोड पर, संभावितों का हो रहा टेस्ट

भिलाई में मिला कोविड संक्रमित मरीज, जिला अलर्ट मोड पर, संभावितों का हो रहा टेस्ट


🛑 जिला अस्पताल चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

सीजी न्यूज ऑनलाइन 27 मई। पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें से एक दुर्ग जिले का है । इसकी पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी के द्वारा की गई है। इस एक्टिव मरीज का इलाज भिलाई के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। डॉ दानी ने एडवाइजरी जारी कर कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग रखना कहा है।

कोरोना के नए वेरिएंट्स को देखते हुए छत्तीसगढ़ को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बीते दो दिनो के भीतर 3 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें रायपुर में दो और भिलाई में एक मरीज शामिल हैं।

दुर्ग सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने बताया कि भिलाई सेक्टर 10 निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति भिलाई स्थित निजी हॉस्पिटल में सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या को लेकर इलाज कराने पहुंचा था। वहां डॉक्टरों ने उसका कोविड टेस्ट किया गया तो उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि मरीज का कुछ दिन पहले भोपाल से आया है।

सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने बताया कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई है। जिला अस्पताल, सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शस्त्री सुपेला अस्पताल व बीएसपी के जंबो कोविड केयर यूनिट में संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

जिला अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

जिला सर्विलांस अधिकारी एवं कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने बताया कि अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से ही हैं। कोविड संक्रमित मरीज के इलाज के लिए सभी तैयारियां जिला अस्पताल में कर ली गई है।

सभी सुविधाओं के साथ 200 बेड तैयार

कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे ने बताया कि फिलहाल जिले में 200 तैयार है। इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के जंबो कोविड केयर यूनिट का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर कंप्लीट है। जिसमें 100 बेड पहले से ही बने हुए हैं। इसके अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर भी तैयार है साथ ही निजी नर्सिंग होम को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है कि अलग से अपने-अपने अस्पतालों में अलग से व्यवस्था करके रखें।

प्रतिदिन हो रहे टेस्ट

डॉ बंजारे ने बताया कि जिले में प्रतिदिन टेस्ट किया जा रहा है संभावित मरीज के रोज आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहे हैं इसके अलावा जिले में वायरोलॉजी लैब भी है। जिले में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में है। इसलिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

कोरोना का वेरिएंट्स पहले से खतरनाक

भारत में कोरोना के दो नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की पुष्टि हुई है। ये वेरिएंट्स पहले से अधिक संक्रामक माने जा रहे हैं। जिसे देखते हुए आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं।