80 से अधिक स्पा सेंटरों पर पुलिस की औचक छापेमारी, दस्तावेजों की जांच

80 से अधिक स्पा सेंटरों पर पुलिस की औचक छापेमारी, दस्तावेजों की जांच


🛑 बाहरी कर्मचारियों की विस्तृत पड़ताल

सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 मई। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर और उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों में औचक जांच की गई।

इस कार्यवाही के तहत स्पा सेंटरों के संचालन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई, साथ ही वहां कार्यरत छत्तीसगढ़ से बाहर के युवक-युवतियों के आधार कार्ड व निवास संबंधी जानकारी का भी गहन परीक्षण किया गया। सभी दस्तावेजों को संकलित कर सूक्ष्म विश्लेषण किया जा रहा है।

इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, अति. पुलिस अधीक्षक (ICUW) ममता देवांगन, सीएसपी आजाद चौक अमन झा, सीएसपी सिविल लाइन्स अजय कुमार, सीएसपी नवा रायपुर करन कुमार उके, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, डीएसपी ICUW रूचि वर्मा समेत शहर के सभी थाना प्रभारियों और लगभग 200 महिला एवं पुरुष बल ने भाग लिया।