CG News : डैम में डूबे रेलवे इंजीनियर का शव हुआ बरामद, SDRF ने किया रेस्क्यू

CG News : डैम में डूबे रेलवे इंजीनियर का शव हुआ बरामद, SDRF ने किया रेस्क्यू


सीजी न्यूज ऑनलाइन 26 मई। पिकनिक मनाने गए रेलवे के जूनियर इंजीनियर की डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्येंद्र सिंह कंवर (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग में जूनियर इंजीनियर थे और अंबिकापुर के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार, रविवार को सत्येंद्र सिंह अपने पांच दोस्तों—तीन लड़कों और दो लड़कियों के साथ—पिकनिक मनाने कोटा के घोंघा जलाशय स्थित कोरी डैम गए थे। सभी ने दोपहर में नहाया और फिर बाहर आ गए, लेकिन शाम के समय सत्येंद्र कुछ दोस्तों के साथ दोबारा नहाने के लिए डैम में उतरे।

इसी दौरान सत्येंद्र गहराई में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, शोर मचाया। एक दोस्त ने तैरकर उसे खोजने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रातभर तलाश जारी रही।

सोमवार सुबह आखिरकार सत्येंद्र का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि डैम और जलाशयों में बिना सुरक्षा के नहाना जानलेवा हो सकता है।