सीजी न्यूज ऑनलाइन, 24 मई। छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मरीज मिला है। रायपुर के अनाज कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शनिवार को विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सारी तैयारियां हैं। दूसरी तरफ, कोरोना मरीज 41 वर्षीय अनाज कारोबारी है, और पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत पर जांच कराई गई। जांच में कोरोना पॉजिटिव आया है।
सूत्रों के मुताबिक अनाज कारोबारी कहीं यात्रा पर नहीं गया था। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल भी लिए गए हैं। कोरोना के लक्षण और शिकायत मिलने पर तुरंत जांच के लिए निर्देशित किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर सारी तैयारियां हैं। सभी अस्पतालों में जांच और उपचार की पूरी सुविधाएं हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए अंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पतालों में बिस्तर उपलब्ध है।