सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 मई। सप्रे स्कूल स्थित जिला बैडमिंटन एकेडमी में शुक्रवार सुबह एक हादसे में युवक की मौत हो गई। बैडमिंटन खेलने के बाद इस युवक की संदिग्ध मौत हो गई। वह पहली बार एकेडमी में खेल रहा था। कुछ देर खेलने के बाद कोर्ट से बाहर बैठने पर जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी उसे तत्काल ने मेकाहारा लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। ।
पुलिस के मुताबिक मृतक हिमांशु श्रीवास्तव सेक्टर 4 भिलाई का रहने वाला था। रायपुर में खुशी इंक्लेव अमलीडीह में निवास करते थे। शंकर नगर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा थे। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।