CA अंतिम वर्ष के छात्र की सड़क हादसे में मौत, सड़क पर बैठे मवेशी से टकराया था वाहन

CA अंतिम वर्ष के छात्र की सड़क हादसे में मौत, सड़क पर बैठे मवेशी से टकराया था वाहन


🛑 भिलाई-3 में राम मंदिर के पास देर रात हुआ हादसा

भिलाई नगर 23 मई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन रोड पर राम मंदिर के पास देर रात्रि मवेशी से टकराकर बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पदुम नगर भिलाई-3 निवासी यश कुमार साहू ( 22 वर्ष ) के रूप में हुई है। मृतक सीए अंतिम वर्ष का छात्र था । यह घटना रात 11 बजे के के करीब की बताई गई है।


पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक मृतक पदुम नगर भिलाई-3 निवासी यश कुमार साहू को कल रात दोस्तों के बुलावे पर घर से उर्स पाक का मेला घूमने मस्जिद की ओर आ रहा था। इसी दौरान राम मंदिर के पास वहा सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे घायल अवस्था में रायपुर एम्स अस्पताल ले गए थे। परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज सुबह पुरानी भिलाई थाने पहुंचकर परिजनों के द्वारा घटना की सूचना दी गई जिस पर से पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मार्ग कम कर विवेचना में लिया गया है। मृतक के पिता अमन लाल साहू फर्नीचर व्यवसायी है। दोनों बेटों में यश बड़ा है। वह सीए अंतिम वर्ष का छात्र था।

बताया जा रहा है कि भिलाई -3 में बुधवार से तीन दिवसीय उर्स पाक मनाया जा रहा है। इसके चलते मस्जिद से लेकर मिनी स्टेडियम तक मेला लगा हुआ है। कुछ दोस्तों ने रात में मेला घूमने आने के लिए यश को फोन किया। यश घर से बुलेट लेकर निकल रहा था तो पिता अमन लाल साहू ने उसे खाना खाकर जाने की कहा। लेकिन यश थोड़ी देर घूमकर आने के बाद खाना खाने की बात कहकर घर से निकल गया। पदुम नगर निवास से निकलकर सिरसा गेट चौक पार करने के बाद वह भिलाई-3 मस्जिद की ओर फोरलेन सड़क से आ रहा था। तभी राम मंदिर के पास एक कार से आगे निकलने की कोशिश के दौरान सामने बैठे मवेशी से टकराकर बुलेट से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। गिरने की वजह से यश के सिर में गंभीर चोट लगी और खून भी काफी बह गया। आखिरकार एम्स रायपुर में उसकी मौत हो गई।