सीजी न्यूज ऑनलाइन, 18 मई। छत्तीसगढ़ के 2100 करोड़ शराब घोटाले में पूर्व मंत्री के 13 करीबियों के ठिकानों पर कल छापे के बाद आबकारी विभाग के अफसरों के खिलाफ ईओडब्लू को अभियोजन की स्वीकृति मिल गई है। इन सभी अफसरों के नाम आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की एफआईआर में हैं। इन अफसरों पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
इनमें तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और कुछ एडीईओ-इंस्पेक्टर हैं। शराब स्कैम की एफआईआर में 36 आरोपी बनाए गए हैं।
अब ईओडब्लू के आने वाले समय में पेश होने वाले चालान में ये अफसर आरोपी होंगे। और सभी को केस के मुकदमे में जाना होगा। इस घोटाले पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक राजनेता, अफसर तथा कारोबारी पहवे ही जेल में हैं।