India Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, करुण नायर की वापसी

India Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, करुण नायर की वापसी


🛑 गिल-सुदर्शन नहीं खेलेंगे पहला मैच

सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 मई। India vs England 2025: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. उससे पहले भी टीम इंडिया एक्शन में दिखेगी, जिसके लिए स्क्वाड की घोषणा हो गई है.

India Squad For England Tour 2025: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए टीम एक्शन में दिखेगी. शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे (India A Tour of England) के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया गया है, जिसमें पहले मैच से शुभमन गिल बाहर बैठने वाले हैं. इस दौरे पर इंडिया-ए टीम को 2 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने हैं और इस दौरान एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला जाना है.

टीम इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा 30 मई से शुरू होगा. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट-क्लास मैचों के बाद 13 जून से इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे अभिमन्यू ईश्वरन को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. एक गौर करने वाली बात यह है कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन पहला मैच नहीं खेलेंगे.

पहला मैच नहीं खेलेंगे गिल-सुदर्शन

शुभमन गिल और साई सुदर्शन इंडिया-ए के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी अभी IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और उनकी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी और ईशान किशन भी खेलते हुए दिखेंगे.

इस टूर के लिए स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियन को भी स्क्वाड में जगह दी गई है, जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रविचंद्रन अश्विन की अचानक रिटायरमेंट के बाद टीम में लाया गया था. इस बार रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम विदर्भ का हिस्सा रहे करुण नायर को भी इस टीम में जगह दी गई है. याद दिला दें कि करुण नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए: अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.