सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 मई। जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब घोटाले को लेकर ACB और EOW की टीमों ने सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में एक साथ छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि ये छापे पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी लोगों के ठिकानों पर मारे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
सुकमा और तोंगपाल के अलावा, जगदलपुर के सनसिटी इलाके में भी छापे की खबर है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन घोटाले से जुड़े दस्तावेज़ों की तलाश जारी है। ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।