सीए भिलाई शाखा में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस  ‘उन्नयन’  17 व 18 मई को  

सीए भिलाई शाखा में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस  ‘उन्नयन’  17 व 18 मई को  


भिलाई नगर 13 मई । भिलाई सीए शाखा द्वारा दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस ‘उन्नयन’ का आयोजन 17 व 18 मई को भिलाई में किया गया है। यह कार्यक्रम सिविक सेंटर स्थित सीए भवन में आयोजित होगा। भिलाई, रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ शाखाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस नेशनल कांफ्रेंस में देशभर के सीए सदस्य जुटेंगे और विशेषज्ञ वक्ताओं से जीएसटी, इनकम टैक्स एवं आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस से जुड़े विषयों पर जानकारी प्राप्त करेंगे। यह कांफ्रेंस सीए सदस्यों और छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त करने, नए तकनीकों को अपनाने और विशेषज्ञों के अनुभव प्राप्त करने अवसर प्रदान करेगा।  

सीए भिलाई ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश बाफना और वाइस चेयरमेन सीए एसडी राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांफ्रेस के पहले दिन, 17 मई को, जीएसटी और वित्तीय रिपोर्टिंग से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण सत्र होंगे। जिसमें अमृतसर से सीए आंचल कपूर जीएसटी से जुड़े नोटिस और अपील की प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगी, जिससे सीए पेशेवरों को इस क्षेत्र में बेहतर जानकारी प्राप्त होगी। भोपाल के सीए अभय छाजेड़ कॉर्पोरेट कंपनियों के वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने की विधि पर चर्चा करेंगे, जिससे कंपनियों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही दिल्ली के सीए प्रमोद जैन गैर-कार्पोरेट संस्थानों के वित्तीय विवरण को सही ढंग से प्रस्तुत करने के तरीके बताएंगे, जो छोटे व्यवसायों और संगठनों के लिए उपयोगी साबित होगा।  

कांफ्रेस के दूसरे दिन, 18 मई को, कर प्रणाली और आधुनिक तकनीक पर महत्वपूर्ण सत्र होंगे। जिसमें देश के प्रसिद्ध सीए गिरीश आहूजा प्रत्यक्ष कर में हुए बदलाव और नए टैक्स संहिता पर प्रकाश डालेंगे, जिससे सभी सदस्यों को नए नियमों और बदलावों की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हैदराबाद से सीए दयानिवास शर्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग सीए अपने कार्य में कैसे कर सकते हैं, जिससे कार्यकुशलता में वृद्धि होगी पर उद्बोधन देंगे। नागपुर के सीए शुभम शर्मा वित्तीय और लेखा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव पर चर्चा करेंगे, जिससे डिजिटल युग में सीए पेशेवरों को नई तकनीकों को अपनाने में मदद मिलेगी।

नेशनल कांफ्रेस के संयोजक सीए अरविंद सुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। भिलाई सीए शाखा के चेयरमेन सीए राजेश बाफना, उपाध्यक्ष सीए सुखदेव राठी, सचिव सीए प्रभजीत सिंह जग्गी, कोषाध्यक्ष सीए दिलीप जैन, सिकासा चेयरमेन सीए प्रतीक अग्रवाल, एक्जीक्यूटिव सदस्य सीए तलविंदर सिंह सैनी एवं सीए दिनेश कुमार अग्रवाल ने सभी सीए सदस्यों एवं छात्रों से इस नेशनल कांफ्रेंस का लाभ उठाने की अपील की। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी ब्रांच के जनसंपर्क अधिकारी सीए मिनेश जैन ने दी।