दुर्ग 10 मई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जल्द सुधरेगा नहीं उसे धीरे-धीरे ठोक ठोक के ही ठीक करना पड़ेगा। सीजफायर के चंद घंटे के बाद ही आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
श्री राजस्थानी गौड़ समाज दुर्ग द्वारा नवनिर्मित परशुराम भवन के उद्घाटन के अवसर पर डॉ रमन सिंह ने सीजी न्यूज ऑनलाइन से चर्चा करते हुए कहा कि सीजफायर हो गया यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के सैनिकों का जबरदस्त रूप से पाकिस्तान के ऊपर कार्यवाही रहा है। जिसके कारण पाकिस्तान एवं पाकिस्तान की सेना दबाव में आ गई। पाकिस्तान 2 दिन में ज्यादा जमीन लड़ाई लड़ने की ताकत ही नहीं थी। सीजफायर आज जिस शर्त पर हुआ है वह आने वाले समय के लिए बहुत बड़ी बात है। उसके अनुसार अब हमारे देश में कोई भी आतंकी गतिविधि अथवा कार्रवाई होती है तो उसे देश पर आक्रमण माना जाएगा। इस कंडीशन के साथ सीजफायर हुआ है। अब यदि भारत पर कार्यवाही करेंगे तो यह आतंकवादी आक्रमण माना जाएगा और भारत इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा। महज 3 घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन करने के सवाल पर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जल्द सुधरेगा नहीं धीरे-धीरे ठोक ठोक कर ही ठीक करना होगा।