तपती गर्मी में पक्षियों को संरक्षित करने पेड़ों में लटकाए गए जल पात्र

तपती गर्मी में पक्षियों को संरक्षित करने पेड़ों में लटकाए गए जल पात्र



🛑 इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय एनएसएस छात्रों की अनूठी पहल

भिलाई नगर 28 अप्रैल। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा इस तपती गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के जीवन को संरक्षित करने के लिए जल की व्यवस्था कॉलेज परिसर में की गई।

जिसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मिट्टी के बर्तन लेकर उसे महाविद्यालय में स्थित कई पेड़ों में लटकाया गया है एवं उसमें प्रतिदिन जल भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिससे पक्षियों को जल एवं विश्राम की व्यवस्था मुहैया कराई जा सके l इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम ने अपने हाथों से पेड़ में जल पात्र लगाकर अपना सहयोग प्रदान किया, साथ ही साथ उन्होंने विद्यार्थियों के इस कार्य की भुरी भुरी प्रशंसा की।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम के नेतृत्व में किया गया है।इस सराहनीय कार्य में महाविद्यालय के लगभग सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। जिसमें डॉ कैलाश शर्मा, डॉ एस के दास, डॉ किरण रामटेक, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती कौशल्या शास्त्री, प्रो सुरेश कुमार ठाकुर प्रो अमृतेश शुक्ला, प्रो अत्रिका कोमा, प्रोफेसर संतोष अग्रवाल, प्रो सिम्मी गहलोत के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायिका कुमारी पलक सिंह राजपूत एवं स्वयंसेविका गायत्री सिक्का, सुमन, काजल साव, निकिता एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे l