दुर्ग 28 अप्रैल । थाना उतई के द्वारा जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। फरारी के बाद आरोपी को ग्राम उमरपोटी से हिरासत में लिया गया। पुरानी रंजीश के चलते धारदार चाकू से प्रार्थी एवं परिजन पर जानलेवा हमला किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि 27 अप्रैल को लक्ष्मण कुमार टंडन करीबन 08.30 से 08.40 बजे उमरपोटी भाठा आंगन बाड़ी के पास प्याउ घर में पानी पी रहा था । तभी निखिल बंजारे पुरानी रंजीश की बात को लेकर प्रार्थी को जान से खतम कर दूंगा कहते हुए धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से दाहिने भूजा, सिर व गर्दन में वार कर चोंट पहुंचाया । घटना को देखकर धनेश्वर जांगड़े एवं ओंकार टंडन बीच बचाव करने लगे तो उन लोगों को भी धारदार चाकू से वार कर चोंट पहुंचाया। रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 154/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
SDOP पाटन अनुप कुमार लकड़ा के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी का पता हेतु टीम रवाना किया गया। आरोपी निखिल बंजारे पिता स्व0 आत्माराम बंजारे उम्र 18 वर्ष निवासी कैम्प 02 शारदा पारा बैकुंठधाम के पास पावर हाउस भिलाई वार्ड 32 थाना छावनी हाल पता – ग्राम उमरपोटी भाठापारा थाना उतई को ग्राम उमरपोटी से आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि अश्वनी कुमार, प्र0आर0 महेश देवांगन, आरक्षक दुष्यंत लहरे, कृष्णा बंजारे, राजीव दुबे एवं सुरेन्द्र सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।