🛑 45 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, बैंक के एटीएम जप्त
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 26 अप्रैल। रायपुर पुलिस ने ऑनलाईन महोदव सट्टा पर देहरादून में रेड कर एक अंतर्राज्यीय सहित 07 सटोरिये गिरफ्तार किए हैं। ये लोग एप के पैनलों से देहरादून से CRICK BUZZ 89 पैनल सट्टा का आपरेट कर रहे थे। इनमें से उत्तर-प्रदेश का 1, भिलाई के 2 एवं रायपुर के 4 सहित सटोरिए हैं। इनसे सट्टा संचालन में प्रयुक्त 45 मोबाईल फोन, 06 लैपटॉप, सहित राउटर कीमत 25 लाख एवं बैंक ए.टी.एम. कार्ड जब्त किए गए है। देवेन्द्र नगर पुलिस ने धारा 4 (क), 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 340 बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम 25 सी का अपराध दर्ज किया है।
इस सीजन में 20 प्रकरण में 56 आरोपियों की गिरफ्तारी
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मीडिया को बताया कि आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 20 प्रकरणों में 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 1 करोड़ रूपये क मशरूका जब्त किया जा चुका है। आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंको से पत्राचार किया गया है।
डॉ सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपी निखिल वाधवानी 31 निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार किया था। निखिल वाधवानी से पूछताछ के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुये कोलकाता एवं असम से कुल 14 आरोपियों को महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित करते गिरफ्तार कर उनसे सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 मोबाईल फोन, 08 लैपटॉप, 04 राउटर, 94 विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 03 बैंक चेकबुक, 01 सिक्युरिटी कैमरा, 04 पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 03 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जुमला कीमती लगभग 30,00,000/- रूपये जप्त किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ
पुलिस ने उत्तराखण्ड के देहरादून में रेकी करते हुये एक होटल में रेड इन 07 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। पैनल संचालन के मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली एवं अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी।
आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 20 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, Rudra ap नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी
- दिव्य चंद्रवंशी 19 बुनकर सोसायटी वार्ड नंबर 08 आमापारा थाना आजाद चौक ।
- नितेश साहू 22 गौतम नगर सेक्टर 11 जोन 01 खुर्शीपर थाना छावनी भिलाई दुर्ग।
- समीर सिंह ठाकुर 23 आमापारा बुनकर सोसायटी के पास वार्ड 08 आजाद चौक रायपुर।
- तोषण देवांगन 22 पुरानी बस्ती कंकाली पारा धोबी गली वार्ड 48 पुरानी बस्ती।
- राहुल साहू 22 आमापारा बुनकर सोसायटी के सामने गली थाना आजाद चौक।
- देवेश कुमार 25 साल ग्राम तह. थाना जलालबाद जिला शाहजहांपुर बरेली (उ.प्र.)।
- आनंद कुमार दास 23 शास्त्री नगर कैंप 01 म.न. 250 थाना छावनी भिलाई दुर्ग।