सीएम ने पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी की अर्थी को कांधा देकर किया विदा….
रायपुर, 20 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी और परिवारजनों को ढाढस बंधाया।
गौरतलब हो कि रमेश वर्ल्यानी का निधन रविवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। कल उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर लेकर आया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया।