Durg जिले का गौरव : पीएम श्री कार्यशाला के लिए जिले के 12 शिक्षकों का चयन

Durg जिले का गौरव : पीएम श्री कार्यशाला के लिए जिले के 12 शिक्षकों का चयन


🛑 पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए 25 को होंगे रवाना

दुर्ग 17 अप्रैल । राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षकों के कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ चरण में चयनित पी एम श्री विद्यालयों से 132 व्याख्याता’ भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER,PUNE) में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता देंगे। यह कार्यशाला राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ. ग. रायपुर के द्वारा पी एम श्री योजना के अंतर्गत, शिक्षकों की गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी में क्षमता विकास हेतु आयोजित है । इस कार्यशाला में श्री आशीष गौतम, पी एम श्री समन्वयक, छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 132 व्याख्याताओं की टीम 25 अप्रैल 2025 को पुणे प्रस्थान करेगी। कार्यशाला में विज्ञान के विभिन्न विषयों पर संस्थान के वैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा व क्रियाकलाप संपादित होंगे।कार्यशाला में भाग लेने वाले व्याख्याताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दुर्ग जिले से अपने विद्यालय में सक्रिय 12 व्याख्याताओं का चयन इस कार्यशाला हेतु किया गया है। जिनमें श्रीमती प्रीति जैन, व्याख्याता रसायन, नगपुरा, प्राचार्य – बसंत कुमार यादव ,श्रीमती चंद्रमुखी साहू, व्याख्याता गणित , बालाजी नगर, खुर्सीपार, प्राचार्य- सुरेश कुमार ,सुश्री आर आर रोशनी, व्याख्याता गणित, बोरी, प्राचार्य- अरविंद कुमार भारद्वाज, अजय सिंह, व्याख्याता जीव विज्ञान कुम्हारी प्राचार्य- श्रीमती लता रघु कुमार, श्रीमती माया पेटकर, व्याख्याता जीव विज्ञान, जामुल, प्राचार्य -श्रीमती वंदना शर्मा एवं श्रीमती गीतिका बन्छोर, व्याख्याता जीव विज्ञान ,अहिवारा ,प्राचार्य – यू एस साहू के नाम शामिल हैं। इन सभी के चयन पर उनके विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।