सीजी न्यूज ऑनलाइन, 17 अप्रैल। कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस घटना में कार चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना लैंगा तिलाईडाड के पास कटघोरा-पेंड्रारोड मार्ग पर मंगलवार-बुधवार की रात हुई। बताया गया कि कार रात 3 बजे कोरबा की ओर लौट रही थी, तभी कारीमाटी गांव के पास यह एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6, सीतामणी स्टेशन के सामने रहने वाले भुवन महंत के रूप में हुई है। वह उज्जैन जाने की बात कहकर घर से निकला था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में पाया गया कि कार में केवल एक ही शव था, जो पूरी तरह से जल चुका था। केवल अस्थियां ही बरामद हुईं। हालांकि, स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कार में दो लोग सवार थे। भुवन के साथ मोहल्ले की एक महिला भी निकली थी, जो अब लापता है और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, कार की गति तेज होने और संभवतः रात में झपकी लगने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और पेड़ से टकरा गया। फॉरेंसिक जांच में कार पर पेड़ की टक्कर के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे हादसे की वजह को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है।
पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं।