भिलाई नगर 14 अप्रैल । सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोहका पुरानी बस्ती चौक के पास साइकिल सवार बीएसपी कर्मी को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखकर आक्रोशित लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
सुपेला पुलिस के मुताबिक गौतम साहू 50 वर्ष रोज की तरह बीएसपी ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। इसी बीच अचानक कोहका पुरानी बस्ती चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से गौतम साहू को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौतम साहू मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने ड्राइवर को धर दबोचा तो वहीं कुछ लोग गौतम साहू को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सुपेला थाना पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।