🛑 नूर अहमद से छिन सकती है पर्पल कैप
सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 अप्रैल । चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। इसके बावजूद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं चेपॉक की घूमती पिच पर सीएसके के नूर अहमद के पास पर्पल कैप की रेस में बढ़त बनाने का मौका था, मगर बाएं हाथ का यह गेंदबाज इस अवसर को तबदील नहीं कर पाया। ऐसे में आज नूर के सिर से पर्पल कैप छिन सकती है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप की अपडेटेड लिस्ट पर-

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रहाणे ने अभी तक खेले 6 मैचों में 40.80 की औसत के साथ 204 रन बनाए हैं। उनके ऊपर इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मिचेल मार्श, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन और एलएसजी के निकोलस पूरन है। फिलहाल पूरन के सिर ऑरेंज कैप सजी है, उन्होंने 5 मैचों में सबसे अधिक 288 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 पर्पल कैप-
पर्पल कैप की रेस में फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद सबसे आगे चल रहे हैं। उनके नाम इस सीजन 12 विकेट हैं। चेपॉक में केकेआर के खिलाफ उनके पास बढ़त बनाने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए और 1 ही विकेट हासिल कर पाए। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चार ऐसे गेंदबाज -आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और खलील अहमद- हैं जिनके नाम 10-10 विकेट हैं।
