Durg में मासूम से रेप के बाद करीबी रिश्तेदार ने की हत्या, शरीर पर चोट के निशान

Durg में मासूम से रेप के बाद करीबी रिश्तेदार ने की हत्या, शरीर पर चोट के निशान


🛑 नाक मुंह से बाहर रहा खून, कार जप्त, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग 07 अप्रैल। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की पुष्टि दुर्ग पुलिस के द्वारा की गई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा मासूम के करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का हवाला देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया किकरीबन सुबह 08:00 बजे 06 वर्षीय बालिका अपने घर से कन्या भोज हेतु अपनी बुआ के घर पडोस में गई थी जो अपने घर 10 बजे तक वापस नहीं आने पर उसके परिजन आस-पास पता तलाश करने लगे जिसका पता नहीं चलने पर परिजन द्वारा थाना मोहन नगर में सूचित करने पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध अपहृता की पता-तलाश कि जा रही थी कि करीबन शाम 07 बजे प्रार्थी के पडोस में खड़े काले रंग की जेस्ट कार क्रमांक CG-11-AX-2219 के सीट के नीचे बालिका पड़ी होने की सूचना मिलने पर पिडिता को तत्काल शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया जहाँ डॉक्टर द्वारा चेक करने पर अबोध बालिका की मृत्यु होना बताया।
थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव चंद्रा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानें की एक विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के आरोपी से पूछताछ किया गया जो बताया कि वह नशे का आदी है बालिका को अपने मकान के ऊपर वाले रूम में ले जाकर अनाचार कर अपने आप को बचाने के लिए बालिका का हत्या कर खड़ी कार के सीट के नीचे डाल देना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 64(2f), 65(2), 66, 238A बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 6 जोड़ कर आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर के समस्त स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आपको बता दें कि नवरात्रि के आखिरी दिन कन्याभोज के लिए सुबह 6 साल की मासूम बच्ची घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी. परेशान परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. तलाश करते हुए शाम को घर के पास पार्क में कार की डिक्की से बच्ची की लाश मिली। इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और कार मालिक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद संदेही युवक को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई. वहीं परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

बच्ची के नाक से बह रहा था खून, शरीर पर जेल के निशान

प्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक बच्ची की लाश कार की पिछली पिछली सीट के नीचे मिली है पैर रखने की जगह पर पड़ी थी। शव देख कर लग रहा था कि उसे छुपाने का प्रयास किया गया है। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान थे. मुंह और नाक से खून भी बह रहा था. हाथ पैर भी मुड़ा हुआ था। घटना छिला हुआ था।

संदेही के घर में लोगों ने लगाई आग

इसके बाद देर रात मोहल्ले के लोगों ने संदेही के घर पर आग लगा दी. इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पहुंची. आग लगाने के बाद घर में मौजूद लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। आगजनी में घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी तरह से जल गई. हालांकि पुलिस की मौजूदगी में आग पर काबू पाया गया।