Bhilai में 12वीं की छात्रा ने घर पर लगाई फांसी, बोर्ड एग्जाम को लेकर थी टेंशन में

Bhilai में 12वीं की छात्रा ने घर पर लगाई फांसी, बोर्ड एग्जाम को लेकर थी टेंशन में


भिलाई नगर 06 अप्रैल । सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 12वीं की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि 12वीं के एग्जाम अच्छे नहीं गए थे, जिससे वह टेंशन में रहती थी। इसके पहले भी 11वीं में 3 बार सप्लीमेंट्री और 12वीं में फेल हो चुकी है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
सुपेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका एरीना कराब 19 वर्ष सीएसईबी नेहरू नगर कॉलोनी में रहती थी। बोर्ड एग्जाम को लेकर परेशान थी उसे फेल होने का डर सता रहा था।

4 अप्रैल को दोपहर में छात्रा के पिता आनंद रोज की तरह नेहरू नगर ऑफिस ड्यूटी गए थे। उनकी पत्नी अपने बड़े बेटे रितेश को लेकर छोटी बेटी हिमांशी का चेकअप कराने हॉस्पिटल गई थी। वे लोग दोपहर 12 बजे घर से गए और सवा 1 बजे वापस आए।

इस दौरान घर का दरवाजा बाहर से बंद था। छात्रा की मां ने पीछे के दरवाजे से किचन का दरवाजा खोला।अंदर जाकर देखा तो बेटी केबल तार से बंधी रस्सी से लटकी हुई थी। नीचे उतारकर सुपेला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को 5 अप्रैल को परिजनों को सौंपा गया। छात्रा के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी की वजह जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।