लाभान्वित सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स ने एसोसिएशन का किया धन्यवाद
भिलाई नगर 03 अप्रैल । डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। पूर्व में यूनियन द्वारा आहूत हड़ताल के कारण कुछ डिप्लोमा इंजीनियर्स का प्रमोशन रोक दिया गया था, जिससे वे मानसिक रूप से तनावग्रस्त थे। इस परिस्थिति के कारण न केवल वे अपने अन्य साथियों से पीछे रह गए थे, बल्कि उन्हें आर्थिक हानि भी झेलनी पड़ी।
इस मुद्दे को लेकर संबंधित डिप्लोमा इंजीनियर्स पदाधिकारी अपनी चिंताओं को लगातार उच्च प्रबंधन के अधिकारियों, विशेष रूप से एचआर और वर्क्स विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे थे। उनकी समस्याओं को समझते हुए उच्च अधिकारियों ने इस विषय पर गहन चर्चा की और अंततः उनके प्रमोशन को बैक डेट से पुनः बहाल कर दिया। यह पदोन्नति 31 दिसंबर 2024 से प्रभावी मानी जाएगी, और संबंधित इंजीनियर्स को इसकी आधिकारिक हार्ड कॉपी भी प्राप्त हो गई है।
डिप्लोमा इंजीनियर्स प्लांट का महत्वपूर्ण वर्ग है, जो इनोवेशन, सुरक्षा व उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में हमेशा अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आया है। इसलिए इस वर्ग का मनोबल गिरना कहीं न कहीं उनकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित करता है, जो कंपनी हित में भी नहीं है।
इस निर्णय से डिप्लोमा इंजीनियर्स में प्रसन्नता का माहौल है। पदोन्नत सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स ने एसोसिएशन का धन्यवाद किया। एसोसिएशन ने उच्च प्रबंधन के इस सराहनीय निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी कर्मचारी हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उच्च अधिकारियों का एसोसिएशन ने माना आभार
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा का कहना है कि, एसोसिएशन ने अपने लोगों के साथ हो रहे इस अनुचित बड़े नुकसान के लिए उच्च प्रबंधन के हर स्तर पर, समझाने का प्रयास किया था,जिसे उन्होंने समझते हुए,रुकी हुई पदोन्नति को बहाल किया जिसके लिए एसोसिएशन उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है।
एचआरआईएस सिस्टम ने उलझाया
पदोन्नति आदेश बैक डेट से लागू होने के बावजूद अब भी एचआरआईएस सिस्टम में प्रमोशन की तारीख 31 मार्च 2025 दिखाई जा रही है जिसे लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स के बीच कन्फ्यूजन भी था जिसे एसोसिएशन द्वारा सही करने आगे बात की जाएगी


