सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अप्रैल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की रात छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन उनका दौरा बस्तर के दंतेवाड़ा में रहेगा, जहां वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे और बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
गृह मंत्री शाह अपने इस दौरे के दौरान बस्तर के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भोजन भी करेंगे।
इसके अलावा, शाह बस्तर में सुरक्षा बलों के कमांडर्स से मुलाकात करेंगे और नक्सल उन्मूलन को लेकर अहम चर्चा करेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों की लेंगे मीटिंग
बस्तर से लौटने के बाद शाह रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेसवार्ता कर उनके इस दौरे की जानकारी दी। इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


