हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बॉस्केटबॉल टीम ने जीती पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता, भारात्तोलन टीम को मिला रजत एवं कांस्य पदक
दुर्ग 28 दिसंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग (छ.ग.) की बाॅस्केटबाॅल (महिला) टीम ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी उत्तर प्रदेश में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में जीतकर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल किया। टीम मैनेजर- डाॅ. दिनेश नामदेव , टीम कोच- डाॅ. ऋतु दुबे विश्वविद्यालय (छ.ग.) की भारात्तोलन (महिला) टीम प्रतियोगिता के सदस्य कुमारी वीणा ने कांस्य पदक एवं ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत पदक प्राप्त किया है। टीम मैनेजर- अजय लोहार टीम कोच- सुश्री अनिता शेंडे है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों डाॅ. सी.एल. देवांगन, कुलसचिव, डाॅ. राजमनी पटेल, उपकुलसचिव, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, सहायक कुलसचिव, हिमांशु मण्डावी, सहायक कुलसचिव ए. आर. चौरे, डाॅ. आर.पी. अग्रवाल (रा.से.यो.) एवं डाॅ. ललित वर्मा संचालक (खेल) ने विश्वविद्यालय टीम को बधाई दी।