बीएसपी में धूल के उठते गुबार के मुद्दे पर CGM व सीटू नेता के बीच तीखी झड़प

बीएसपी में धूल के उठते गुबार के मुद्दे पर CGM व सीटू नेता के बीच तीखी झड़प


🛑 सीटू नेता ने कहा हम रोज खेलें धूल की होली, आपको रंग खेलने की है पड़ी है

भिलाई नगर, 14 मार्च । बीएसपी के कोक ओवन में उस समय माहौल गरमा गया जब बैटरी 11 के आस – पास अत्यधिक धूल के गुबार से निजात हेतु उपाय पर हुए प्रगति की जानकारी लेने सीटू नेता एसपी डे प्रतिनिधि मण्डल के साथ आज प्रातः 9:00 बजे मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे। सीटू नेता एस पी डे ने मुख्य महाप्रबंधक को होली की शुभकामनाएं देकर पूछा कि कोक – ओवन बैटरी-11 के पास धूल के मुद्दे पर, विशेष कर बकेट चार्जिंग कार ऑपरेटरों के खूले केबिन में डस्ट से बचाव के लिए उपाय करने हेतु यूनियन की ओर से जो सुझाव दिए गए थे, उस पर क्या प्रगति हुई है। मुख्य महाप्रबंधक तुला राम बेहरा ने कोई सीधा जवाब ना दे गोल मोल जवाब देने लगे और कहा कि कुछ करेंगे । सीटू नेता ने जब पूछा कि दुबारा कब आकर हम पता करें तो अधिकारी ने कहा अभी कुछ निश्चित नहीं बता सकते । बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि आज होली है रंग खेलना है, बाद में देखते हैं। तब सीटू नेता ने कहा कि हम रोज खेले धूल की होली, और आपको रंग खेलने की पड़ी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तिखी बहस हो गई और आसपास के अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी वहां जमा हो गए।

जोखिम भरे माहोल में काम करने को बाध्य है कर्मी

कोक ओवन बैटरी 11, सी एस पी 4, सीएचएम-4, सीआरएम के कर्मी , सीसीडी-3, टी एण्ड डी रॉ मटेरियल स्टेशन, ब्लास्ट फर्नेस 8 – स्टॉक हाउस के कर्मी, सभी इस धूल भरे क्षेत्र में काम करने के लिए बाध्य हैं, किंतु बकट कार ऑपरेटरों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। रिटर्न सिंटर लाइन ब्लास्ट फर्नेस 8 स्टॉक हाऊस, बैटरी 11 लिफ्टर से एक साथ जब धूल उत्सर्जित होती है तब 10 मीटर की दूरी के बाद सब कुछ अदृश्य हो जाता है।

40 वर्ष से कम उम्र के कर्मियों को फेफड़े की बीमारी की शिकायत

यहां काम करने वाले कई कर्मियों को फेफड़े की बीमारी की शिकायत शुरू हो गई है। कई कर्मियों को व्यवसायिक स्वास्थ्य परीक्षण में कई कर्मचारी PFT (पद्मश्री फंक्शनल टेस्ट) में वांछित परिणाम नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं और कई कर्मचारियों को व्यवसायिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात डॉक्टर ने तत्काल अनयत्र बिना धूल या कम धूल वाले क्षेत्र में कार्य करने का परामर्श दिया है।

लगातार हर स्तर पर उठ रहा है धूल का मुद्दा

सीटू नेता का कहना है कि हर स्तर पर कर्मियों द्वारा धूल का मुद्दा उठाया जा रहा है। पीछले 24 फरवरी को लार्ज ग्रुप इंटरैक्शन बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। 5 मार्च को भी को कोक ओवन के मुख्य महाप्रबंधक को लिखित में धूल से बचाव के लिए कुछ उपाय सुझाए गए थे, किन्तु कोक ओवन प्रबंधन का रूख पूरी तरह उदासीन है।