🛑 सुरक्षा बलों एवं समर्थकों के मध्य हुई तीखी बहस
भिलाई नगर 10 मार्च । अभी अभी ED की टीम के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुम नगर भिलाई 3 निवास में नोट गिनने की मशीन मंगाई गई हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था के साथ नोट गिरने की मशीन को घर के अंदर ले जाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर करीब 8 घंटे से ईडी की कार्यवाही जारी है। तलाशी अभियान के तहत पहले सभी गाड़ियों की जांच की गई। उसके पश्चात शराब घोटाले से संबंधित दस्तावेज को खंगाला गया। कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन मंगाई, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच सुरक्षा व्यवस्था के साथ मशीन को घर के अंदर ले जाया गया। नोट गिनने की मशीन को देख समर्थकों ने जम कर विरोध किया गया, कहा कुछ तो प्लांट कर फंसाने कि कोशिश ED की टीम कर रही है। इस बीच सुरक्षा बल और समर्थकों में हुई तीखी बहस भी हुई है।