CISF कॉन्स्टेबल भर्ती 2025, 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

CISF कॉन्स्टेबल भर्ती 2025, 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका


🛑 1100 से अधिक वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से

सीजी न्यूज ऑनलाइन 27 फरवरी । CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद के लिए एक बड़े भर्ती की घोषणा की है. सीआईएसएफ ने कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के 1100 से अधिक पदों को भरा जाएगा. पुरुष और महिला दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार सबसे योग्य हैं. सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CISF Constable Vacancy Details: पद के अनुसार रिक्तियां


कांस्टेबल कुक- 493

कांस्टेबल मोची- 09

कांस्टेबल दर्जी- 23

कांस्टेबल नाई- 199

कांस्टेबल धोबी- 262

कांस्टेबल स्वीपर 152

कांस्टेबल पेंटर- 02

कांस्टेबल बढ़ई- 09

कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन- 04

कांस्टेबल माली- 04

कांस्टेबल वेल्डर- 01

कांस्टेबल चार्ज-मैन (मैकेनिकल)- 01

कांस्टेबल एमपी अटेंडेंट- 02

CISF Constable Eligibility Criteria: जरूरी योग्यता

सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

CISF Constable Selection Process: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के कई चरण हैं. इसमें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा शामिल है. पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेंटीमीटर वहीं महिला उम्मीदवार का लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

CISF Constable Salary: मासिक वेतन

चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा.

CISF Constable Application Fee: आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.