भिलाई नगर, 21 फरवरी। साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में मातृभाषा दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीबी तिवारी एवं महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह ने की l महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश का आईना उसकी मातृभाषा होती है। हमें अपनी मातृ पर गर्व होना चाहिए। हिंदी भारत कि संपर्क भाषा है। पूरे भारत देश में यह सामान्य रूप में बोले एवं समझे जाने वाली भाषा है। एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्य संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संप्रेषण और परिचायक भी है। हिन्दी एक सफल भाषा है तथा कुछ छात्र-छात्राओं ने हिंदी के महत्व को समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें मुख्यतः मानवेंद्र बीसीए द्वितीय सेमेस्टर, धlर्मेंद्र साहू, शालू सिंह, परिधि अग्रवाल, अंजलि, आयुषी सोनी, दीपांजलि, आदित्य यादव बीसीए द्वितीय वर्ष शामिल हैं।
महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितनी सरल हिंदी भाषा है शायद ही कोई और भाषा इतनी सहज एवं सरल हो। हिंदी भाषा भारत की संस्कृति गौरव एवं मान सम्मान की भाषा है । हिंदी भाषा से ही भारत की पहचान की जाती है यह विश्व की सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है तथा हमें एक दूसरे से जोड़कर रखने का माध्यम है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष पांडेय गणित विभाग के द्वारा किया गया।