सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 फरवरी। जिले के धनौली गांव स्थित प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षिका और प्रधान पाठक के बीच मतदान केंद्र की तैयारियों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी को चप्पल से पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धनौली प्राथमिक शाला को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था। प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने मतदान की तैयारी के लिए स्कूल का फर्नीचर एक ओर रखवा दिया। इसी दौरान सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंचीं और फर्नीचर हटाने को लेकर नाराज हो गईं। विवाद बढ़ने पर उन्होंने प्रधान पाठक को चप्पल से पीटने का प्रयास किया, जिसका वीडियो प्रधान पाठक ने बना लिया।
प्रधान पाठक भीष्म त्रिपाठी ने इस घटना की लिखित शिकायत अपने उच्च अधिकारियों और गौरेला थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं और सहायक शिक्षिका से बातचीत नहीं करते थे, क्योंकि वह अक्सर अनुशासनहीन व्यवहार करती थीं।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शास्त्री ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जांच के लिए जल्द ही एक महिला प्राचार्य को मौके पर भेजा जाएगा। फिलहाल निर्वाचन कार्य में व्यस्तता के कारण कोई जांच टीम गठित नहीं की गई है।