दुर्ग 15 फरवरी । दुर्ग में भाजपा मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार 67295 वोटों से चुनाव जीत गई है। पार्षदों के लिए मतगणना जारी है। 60 वार्डों में परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है परंतु भाजपा के पार्षद प्रत्याशी अधिकांश वार्डो में जीत रहे हैं।
दुर्ग नगर निगम में मेयर चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार 67295 मतों से चुनाव जीत चुकी है। आठ राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी डाक मत पत्र से लेकर प्रथम राउंड से लेकर आठवीं एवं अंतिम राउंड तक अपनी बढ़त बनाए रखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू से आगे रही। पहले राउंड में ही अलका ने 16877 मतों से बढ़त बना ली थी। पहले राउंड में अलका को 25839 एवं प्रेमलता को 8962 मत मिले थे। इसके बाद प्रत्येक राउंड में अलका ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। 8वे एवं अंतिम राउंड समाप्ति के बाद अलका ने 67295 मतों से जीत हासिल कर ली। अलका बाघमार को कल 107642 मत प्राप्त हुए जबकि प्रेमलता साहू को 40347 मत प्राप्त हुए। पार्षद को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है परंतु 60 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं।