पुलवामा शहीदों की याद में टीम भगवतम ने 1 लाख 1 हज़ार दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीदों की याद में टीम भगवतम ने 1 लाख 1 हज़ार दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि


भिलाई नगर 14 फरवरी । टीम भगवतम के द्वारा आज सिविक सेंटर भिलाई में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 40 जवानों को 1 लाख 1 हज़ार दीपक प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने आम जनों के साथ दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दे की 14 फरवरी, 2019 को, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर 2,500 कर्मियों को ले जा रहे सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटकों से लदे वाहन को टक्कर मार दी. 78 वाहनों के काफिले में एक बस को निशाना बनाकर किए गए इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हुए थे।

टीम भगवतम के अध्यक्ष रोहन सिंह ने कहा कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष ऐसा ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से आयोजित करते आ रही हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमेशा संदेश देना चाहते हैं कि जो वीर जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उनकी याद में हम वैलेंटाइन डे ना मानते हुए ऐसे सम्मानजनक कार्यक्रम उनकी याद में करते रहें।


इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जवानों की शहादत में हर वर्ष टीम भगवतम के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शहादत की फीलिंग को वह अच्छी तरह से समझते हैं। क्योंकि उन्होंने अपने कंधों पर उठाया है। शहादत के भर को जानता हूं यदि जनता ऐसे कार्यक्रम करके उन्हें याद करें तो जिस भी घर में लड़का शहीद होता है उनके परिजनों को अत्यधिक संतुष्टि मिलती है वह अनुभव करते हैं कि उनके लड़के की शहादत व्यर्थ नहीं हुई है ऐसे आयोजनों में आम नागरिकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए शहादत देश की नीव है देश में सुरक्षा शांति अमन चैन का आधार ही शहादत है। शहादत सी आर्मी सेंट्रल फोर्स पुलिस बल में वह व्यर्थ नहीं जा सकती उन्होंने छत्तीसगढ़ के संबंध में कहा कि किसी भी वार प्लेटफार्म से ज्यादा हमने लड़के कोई हैं ऐसी आदत की नई पर आज छत्तीसगढ़ खड़ा है ऐसी शहादत के लिए हमें सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए।