🛑 पकड़ कर लोगों ने जमकर पीटा, सौपा पुलिस को
सीजी न्यूज ऑनलाइन 13 फरवरी । रायपुर में एक हादसे में तेज रफ्तार मेटाडोर ने चार लोगों को टक्कर मारी है। यह लोग सड़क किनारे एक ठेले में चाट खा रहे थे।
इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी मेटाडोर ड्राइवर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। यह पूरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की है।
रायपुर में बुधवार शाम 4:30 के करीब अशोक नगर की तरफ से भारत माता चौक के करीब एक तेज रफ्तार मेटाडोर आ रहा था। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। चौक के करीब आते ही गाड़ी से उसका कंट्रोल खो गया। वाहन सबसे पहले पास ही खड़े एक चाट के ठेले से जा भिड़ा। इसके बाद वह एक के बाद एक चार लोगों को टक्कर मारकर किनारे में जाकर रुक गया।
इस घटना के दौरान आसपास भारी भीड़ भी मौजूद थी। उन्होंने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। फिर गुढ़ियारी पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।